Hardoi: रिटायर्ड होमगार्ड और उसकी पत्नी की गला काट कर की निर्मम हत्या,आई जी लक्ष्मी सिंह में दिया कार्यवाही का भरोसा

Hardoi: रिटायर्ड होमगार्ड और उसकी पत्नी की गला काट कर की निर्मम हत्या,आई जी लक्ष्मी सिंह में दिया कार्यवाही का भरोसा

बघौली (Baghauli) थाना क्षेत्र में रिटायर्ड होमगार्ड (Home Guard) और उसकी पत्नी की गला काटकर हत्या की घटना सामने आई है। जिसमें मृतक संतराम (Santram) और उसकी पत्नी कैलाशा (Kailasha) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस (Police) मामले के जांच में जुटी है।


बघौली थाना क्षेत्र के काईमऊ (Kaimau) में पति-पत्नी की सनसनीखेज हत्या की वारदात हुई है। जानकारी के अनुसार रिटायर्ड होमगार्ड (Retired Home Guard) और उसकी पत्नी अकेले घर में साथ रहते थे। इसी दौरान किसी ने मौका पाकर दोनों की धारदार हथियार (Sharp Weapon) से गला रेतकर हत्या कर दी है। जिससे पूरे गांव सहित इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के आलाधिकारियों (Superiors) को जब जानकारी हुई तो वह भी मौके पर पहुंच गए। घटनास्थल पर एसपी राजेश द्विवेदी (SP Rajesh Dwivedi) सहित सीओ बघौली (CO Baghauli), एएसपी पूर्वी मौजूद है, और घटना के बारे में बारीकी से जानकारी ले रहे है। पुलिस का कहना है कि घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा।


हालांकि पति-पत्नी की मौत से परिजनों सहित पूरे गांव में कोहराम मच गया है। जिसने भी घटना के बारे में सुना वह सरपट दौड़ा चला आया, इस सनसनीखेज वारदात से गांव ही नहीं पूरे इलाके में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। एसपी राजेश द्विवेदी (SP Rajesh Dwivedi) ने बताया कि बघौली थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग दंपति (Elderly Couple) की गला रेतकर हत्या की गई है। जिसमें सीओ बघौली (CO Baghauli) के नेतृत्व में टीमों को लगाया गया है। जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा, और घटना में शामिल दोषियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। सूत्रों के मुताबिक रिटायर्ड होमगार्ड व उसकी पत्नी की हत्या के मामले में  लखनऊ परिक्षेत्र आईजी लक्ष्मी सिंह (IG Laxmi Singh) मौके पर पहुँची जिन्होंने दंपति की‌ मौत पर दुख प्रकट करते कार्यवाही का भरोसा दिया।

अखिलेश बाथम